Bengaluru : कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी में अपराधियों द्वारा एक शर्मनाक और जघन्य अपराध को अंजाम देने की घटना सामने आयी है. खबर है कि असामाजिक तत्वों ने एक विदेशी पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. उनके साथ रहे तीन पुरुषों को मारा पीटा. उन्हें पानी में फेंक दिया. जानकारी के अनुसार पानी में फेंके गये एक युवक का शव आज शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के बताया कि यह घटना गुरुवार रात 11से 11.30 बजे के बीच सनापुर झील के पास घटी.
इजरायली महिला पर्यटक और होमस्टे संचालिका के साथ दुष्कर्म
आरोपियों ने 27 वर्षीय इजरायली महिला पर्यटक और उसके साथ रही 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार ओडिशा का एक पर्यटक घटना के समय पीड़ित महिलाओं के साथ था.. हमलावरों ने उसे तुंगभद्रा नहर में फेंक दिया था. आज सुबह उसका शव झील में मिला. इसके अलावा अमेरिका और महाराष्ट्र के दो पर्यटक मारपीट में घायल हुए हैं. वे अस्पताल में भर्ती कराये गये है. इस घटना की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. गंगावती रूरल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, चार पर्यटक और एक होमस्टे संचालिका सनापुर झील के पास पार्टी कर रहे थे. तभी तीन लोग मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और पेट्रोल पंप के बारे में पूछा. होमस्टे संचालिका ने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो उनलोगों से पैसे मांगने लगे. पर्यटकों द्वार् उन्हें पैसे देने से इनकार कर आरोपी गाली-गलौच और मारपीट करने लगे. इसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों को जबरदस्ती नहर में धकेल दिया. बताया गया कि वे कन्नड़ और तेलुगू बोल रहे थे. घटना के बाद से पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की तलाश कर रही है पीड़िता(होमस्टे संचालिका) ने पुलिस को बताया कि जब उसके दोस्त नहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब तीन में से दो हमलावरों ने उसके और इजरायली महिला के साथ दुष्कर्म किया. शुक्रवार सुबह से डॉग स्क्वायड और दमकल विभाग के अधिकारी लापता पर्यटक की तलाश कर रहे थे, जिसका शव आज सुबह बरामद हुआ.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment