Search

कर्नाटक : येदुरप्पा सरकार कटघरे में, मंत्री का आरोप, सीएम उनके काम में दखल दे रहे हैं, गवर्नर, पीएम, शाह को लिखी चिट्ठी

Bengaluru  :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ग्रह दशा इन दिनों खराब चल रही है. हाल ही में राज्य में सेक्स सीडी कांड कई दिनों तक सुर्खियों में रहा. अब येदियुरप्पा के खिलाफ उनके ही एक मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है.  कर्नाटक सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने सीएम येदियरप्पा के खिलाफ  हल्ला बोल दिया है.  मंत्री  ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि वह उनके विभाग के कामकाज में दखल देते है. इसे भी पढ़ें : बचत">https://english.lagatar.in/low-interest-on-savings-will-enjoy-this-sacrifice-empty-handed-middle-class/44250/">बचत

पर ब्याज कम – इस त्याग को इंज्वॉय करेगा ठन -ठन गोपाल वाला मिडिल क्लास !

मंत्री ने राज्यपाल और बीजेपी नेतृत्व से शिकायत की

इसे लेकर मंत्री ने राज्यपाल और बीजेपी नेतृत्व से शिकायत की है. राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे पत्र में ईश्वरप्पा ने येदियुरप्पा पर कर्नाटक व्यापार का लेन-देन नियम 1977 का उल्लंघन करते हुए अपने मंत्रालय में सीधे हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके विभाग से बिना अनुमति लिये 774 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया. ईश्वरप्पा के अनुसार सीएम  ने बेंगलुरु में एक जिले के लिए उनके विभाग से 65 करोड़ रुपये आवंटित किये और इस क्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी जिलों को नजरअंदाज किया गया. मंत्री ने कहा कि दुख की बात है कि सीएम ने जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज कर आदेश जारी किये. मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो  वे मंत्री के तौर पर काम कर भी पायेंगे या नहीं. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://english.lagatar.in/37-42-percent-voting-till-12-noon-amidst-violence-in-west-bengal-stone-pelting-on-the-convoy-of-shubhendu-adhikari/44268/">पश्चिम

बंगाल में हिंसा के बीच 12 बजे तक 37.42 फीसदी वोटिंग, शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव

विपक्ष ने कर्नाटक सरकार पर हल्ला बोला

खबरों के अनुसार मंत्री ईश्वरप्पा ने पत्र की एक कॉपी प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को भी भेजी है.  इस प्रकरण को सेकर विपक्ष ने कर्नाटक सरकार पर हल्ला बोला है.  कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि येदियुरप्पा सरकार के बारे में हमेशा से जो कहा जाता है, अब उनके ही मंत्री उस बात को साबित कर रहे हैं. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ये चोरी किये गये जनादेश के जरिए पैदा हुई एक गैरकानूनी सरकार है, जो भ्रष्टाचार में लगी हुई है. केवल एक आदमी की सेवा करने के लिए एक सत्तावादी फैशन में चलाया जाता है. इसे दरवाजा दिखाया जाना चाहिए. https://english.lagatar.in/inauguration-of-maha-kumbh-in-haridwar-first-royal-bath-somvati-amavasya-on-12-april/44287/

https://english.lagatar.in/world-economic-forum-report-india-slips-28-places-in-female-male-equality-ranked-140th-among-156-countries/44249/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp