Purnia: भाजपाईयों ने कर्पूरी ठाकुर को याद किया. इसे लेकर भाजपा कार्यालय में जन नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में प्रदेश के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल के अलावा कई नेता थे. सभी ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. दिलीप कुमार ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए समर्पित थे. आज हमें उनके बताए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है.
जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर देश के आम जन के नेता थे. आज पूरा भाजपा परिवार उनकी 101वीं जयंती का उत्सव मना रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने गरीबों के नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में किसानों की एक सभा आयोजित करेंगे. वहां किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3