https://www.instagram.com/reel/DIvOLlVNNvH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> रूह बाबा के बाद अब कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने करण जौहर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म नागजिला का एलान कर दिया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर. नागजिला- नाग लोक का पहला कांड. फन फैलाने आ रहा हूं मैं प्यारे चंद नाग पंचमी पर, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2026 को. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार्तिक कहते हैं: "इच्छाधारी नाग, रूप बदलने की शक्ति रखने वाला सांप, जैसे कि मैं – प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल. इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देखी होंगी, अब देखो नागों वाली पिक्चर फन फैलाने आ रहा हूं नाग पंचमी पर, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
'इच्छाधारी नाग' बने कार्तिक आर्यन, लिखा-इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत...

Lagatardesk : कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म नागजिला का एलान कर दिया है. जो 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी .
Leave a Comment