Search

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ हिट फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल

Lagatar Desk: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला. फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और हिट फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. संगीत, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वांस ने किया है. समीर को 2019 मराठी ड्रामा ‘आनंदी गोपाल’ के लिए खूब वाहवाही मिली थी. साजिद नाडियाडवाला और ‘नमाह पिक्चर्स’ द्वारा निर्मित इस फिल्म में गजराज राव, सुप्रीया पाठक और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ नजर आये. इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘भूल-भुलैया 2′ में साथ काम किया था. इसे भी पढ़ें-नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-invitation-to-accident-giving-potholes-on-the-road/">नोवामुंडी

: सड़क पर बने गड्ढे दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp