Lagatardesk: एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है. जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला संग चाय के बागान में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.यह तस्वीर उनकी नई फिल्म की है. रोमांटिक तस्वीर में कार्तिक और श्रीलीला चाय के बागान में बैठे हैं और कार्तिक, श्रीलीला की आंखों में प्यार से देख रहे हैं.
View this post on Instagram
“>
श्रीलीला से नहीं हट रहीं कार्तिक की निगाहें
शेयर किये तस्वीर में कार्तिक श्रीलीला के साथ एक चाय के बागान के बीच में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों के पास चाय का ग्लास रखा हुआ है, श्रीलीला की निगाहें नीचे हैं और कार्तिक उन्हें बड़े प्यार से देख रहे हैं.
साथ ही इसेक कैप्शन लिखा- तू मेरी जिंदगी है. जो कि आशिकी फिल्म का एक फेमस गाना है. यह गाना इस साल की शुरुआत में रिलीज हुए इनकी अनटाइटल्ड फिल्म के टीजर के बैकग्राउंड में भी था.
‘आशिकी 3’ की है चर्चा
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम पहले ‘आशिकी 3’ रखा गया था. हालांकि इस टाइटल से जुड़े कानूनी मुद्दे के बाद टी-सीरीज को यह नाम छोड़ना पड़ा. हालांकि मेकर्स ने आशिकी का म्यूजिक बरकरार रखा जिसके अधिकार टी-सीरीज के पास हैं. इस साल की शुरुआत में, आर्यन ने फिल्म का पहला टीजर जारी किया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई क्लिप में उन्हें एक सिंगर के रूप में स्टेज कॉन्सर्ट के दौरान ‘तू जिंदगी है’ गाते हुए देखा गया था. उनके साथ श्रीलीला भी नजर आई थीं.