Search

Kartik Aaryan की स्टारर फिल्म 'आशिकी 3' की रिलीज डेट आउट, इस दिन होगी रिलीज

 Lagatar desk : एक्टर कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की मच-अवेटेड रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.जो 1 मई 2026 को रिलीज होगी फिल्म

 

फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं, जो म्यूजिक और इमोशन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.शुरुआत में मेकर्स ने इसे दीवाली 2025 पर रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में पोस्टपोन किया गया.अब बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

टाइटल पर अभी तक नहीं बनी सहमति

 

अनाउंसमेंट के बाद से दर्शक इसे ‘आशिकी 3’ कहकर पुकार रहे हैं, लेकिन फिल्म का असली टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.आशिकी’ फ्रैंचाइजी के राइट्स मुकेश भट्ट के पास हैं.पहले वे और भूषण कुमार मिलकर तीसरा पार्ट बनाने वाले थे, लेकिन बाद में भूषण कुमार ने फिल्म को अकेले प्रोड्यूस करने का फैसला किया.

 

चूंकि ‘आशिकी’ नाम के राइट्स उनके पास नहीं हैं, इसलिए फिल्म ‘आशिकी 3’ टाइटल से रिलीज नहीं हो पाएगी.मेकर्स ने ‘तू मेरी जिंदगी है’ जैसे नामों पर भी विचार किया है, लेकिन अंतिम फैसला अभी बाकी है.

 

टीज़र में दिखी कार्तिक श्रीलीला की केमिस्ट्री

फरवरी 2025 में जारी टीज़र में कार्तिक और श्रीलीला की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.इस बार कार्तिक एक सिंगर की भूमिका निभा रहे हैं और टीज़र में उनकी आवाज़ व स्टाइल की जमकर तारीफ़ हुई थी.यह दोनों की पहली फिल्म है, इसलिए फ्रेश पेयरिंग को लेकर फैंस में खास उत्साह है.

 

दो बड़े कैमियो भी तैयार

 

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में दो बड़े कैमियो होंगे -एक मशहूर सिंगर और एक जाने-माने म्यूजिक प्रोड्यूसर दोनों का शूट इसी साल फरवरी में मुंबई में पूरा हो चुका है. मेकर्स ने नामों को अभी सीक्रेट रखा है ताकि थिएटर में सरप्राइज बना रहे.

 

रिलीज डेट तय, अब फैंस को टाइटल और ट्रेलर का इंतजार

रिलीज डेट फाइनल हो जाने के बाद अब फैंस की निगाहें फिल्म के असली टाइटल और ट्रेलर पर टिक गई हैं.रोमांस, म्यूजिक और नई जोड़ी के कारण यह फिल्म 2026 की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक मानी जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp