Search

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू, ‘तू मेरी मैं तेरा…’ पहले दिन में कमाए इतने करोड़

Lagatar desk : कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को लेकर अच्छी-खासी हाइप बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ के सामने कार्तिक की फिल्म का चार्म फीका पड़ गया.

 

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रेहान और अनन्या पांडे रूमी के किरदार में नजर आए हैं. कहानी एक क्रूज पर हुई मुलाकात से शुरू होती है, जहां दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और शादी तक पहुंचती है. हालांकि उनका रिश्ता किस मोड़ पर जाता है, यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी.

 

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने रिलीज़ के पहले दिन यानी गुरुवार को भारत में करीब 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 9 करोड़ रुपये रहा. पहले दिन फिल्म के करीब 51 हजार टिकट बिके, जबकि 5,276 शोज़ के लिए कुल 1,13,705 टिकटों की प्री-बुकिंग हुई थी.

 

 इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई.कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों से भी रहा कमजोर प्रदर्शनअगर कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन से तुलना की जाए, तो यह फिल्म काफी पीछे नजर आती है.

 

 

भूल भुलैया 2 –14.11 करोड़ रुपये

लव आज कल 2 -12.40 करोड़ रुपये

सत्यप्रेम की कथा – 9.25 करोड़ रुपये

इन आंकड़ों के मुकाबले ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ओपनिंग कलेक्शन कम रहा.

 

धुरंधर ने मारी बाज़ी

क्रिसमस पर रिलीज़ हुई रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त पकड़ बनाई. फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कार्तिक-अनन्या की फिल्म से करीब 3.7 गुना ज़्यादा है. ऐसे में आदित्य धर की इस फिल्म के सामने बाकी रिलीज़ को खास फायदा होता नहीं दिखा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp