Search

रांची में कार्तिक उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से

Ranchi: 21वीं कार्तिक उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है. यह प्रतियोगिता हेहल स्थित ओटीसी मैदान में आयोजित होगी. सीसीएल के सीएडी इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच के दौरान रांची के सांसद सह हेहल स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक संजय सेठ, गीताश्री उरांव और अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह दिन के 12 बजे शुरू होगा. यह जानकारी क्लब के सचिव कैलाश सिंहदेव ने दी. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-sc-judge-bv-nagarathna-said-women-have-less-right-in-property-only-2-percent-of-the-property/">रांची

: SC की जज बीवी नागरत्ना ने कहा, ‘महिलाओं को संपत्ति में कम अधिकार, सिर्फ 2 फीसदी है संपत्ति’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp