Search

कार्तिक पूर्णिमा : नदी में नहाने के दौरान  11 लोग डूबे

Patna : कार्तिक पूर्णिमा के दिन बिहार के विभिन्न जिलों में नदी में स्नान करने के दौरान अब तक 11 लोगों के डूबने की जानकारी सामने आयी है. हादसा बेगूसराय, छपरा, सासाराम और मधुबनी में हुआ है. बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये. एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो की तलाश जारी है. वहीं दूसरा हादसा छपरा का है जहां दिघवारा थाना के आमी गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन युवतियां डूब गयीं. डूबने वाली तीन युवतियों में सितलपुर की दो और जलालपुर की एक युवती शामिल हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान ये हादसा हुआ है. इसे भी पढ़ें – किसानों">https://lagatar.in/farmers-satyagraha-compelled-the-center-to-return-agricultural-laws/">किसानों

के सत्याग्रह ने केंद्र को कृषि कानूनों की वापसी के लिए बाध्य किया

सासाराम में 3 लड़कियों के डूबने की खबर

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान दो लोग मधुबनी में भी डूबे हैं. जिले के जयनगर में कमला नदी में 2 लोग डूब गये. सासाराम में 3 लड़कियों के डूबने की खबर सामने आ रही है जिसमें 2 लड़कियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, एक लड़की की मौत हो गयी है. अभी तक सूबे में कुल 11 घटनाएं सामने आई हैं जिसमें नदी में स्नान करने के दौरान डूबने का हादसा हुआ है. आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने की परंपरा है. सूबे में सभी तरफ नदियों के किनारे आज श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.

कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी

कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालु ट्रेनों में सवार होकर भी गये. कई ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. लोग कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करके ट्रेनों में घुसे और नदी तक पहुंचे. ऐसा दृश्य कई जगहों पर देखा गया. नदी में डूबने से हादसे का शिकार बने कई शव बरामद किये गये जबकि कई अभी तक लापता हैं. जिला प्रशासन लापता लोगों को ढूंढने में जुटी है. इसे भी पढ़ें – मोदी">https://lagatar.in/modi-repealed-agriculture-laws-fearing-defeat-in-elections-tejashwi/">मोदी

ने चुनाव में हार के डर से कृषि कानून रद्द किये : तेजस्वी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp