न्यू यॉर्क में जन्मे पटेल (44) पाटीदार समुदाय से हैं. काश पटेल गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखते हैं. भारत से उनका परिवार सात-आठ दशक पहले युगांडा चला गया था.
Washington : भारतीय मूल के काश पटेल द्वारा अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें डायरेक्टर के रूप में शपथ लिये जाने की खबर है. काश पटेल के शपथ लिये जाने के अंदाज की चर्चा हर तरफ हो रही है. बता दें कि काश पटेल शुक्रवार को FBI डायरेक्टर के रूप में शपथ लेने भगवद गीता लेकर पहुंचे. उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रख कर शपथ ली. उनके अंदाज की लोग प्रशंसा करने लगे.
VIDEO | Indian-American Kash Patel (@Kash_Patel) was sworn-in as 9th FBI Director, he took oath on Bhagavad Gita.
He says, “Gob bless America, god bless everyone, I love this country.”#KashPatelFBIDirector #KashPatel pic.twitter.com/QjZ0KuRxe3
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2025
काश पटेल ने कहा, मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं.
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने काश पटेल को आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन में शपथ दिलाई. इस अवसर पर पटेल की महिला मत्र और उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे. काश पटेल इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. अपने पद की शपथ लेने के बाद काश पटेल ने कहा कि मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं. जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, वह यहीं देख ले. कहा कि आप पहली पीढ़ी के भारतीय से बात कर रहे हैं जो धरती पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है. ऐसा कहीं और नहीं हो सकता.
काश पटेल ने किया था जय श्रीकृष्णा का उद्घोष
कुछ दिन पहले काश पटेल कंफर्मेशन हियरिंग के लिए सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के समक्ष पेश हुए थे. उस समय उन्होंने कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी. वहां उनके अभिभावक और उनकी बहन भी मौजूद थीं. काश पटेल ने कमेटी मेंबर्स से अपने अभिभावक का परिचय कराया था और अपने अभिभावकों का अभिनंदन जय श्रीकृष्णा बोलकर किया. कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद काश पटेल ने अपने अभिभावक के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. न्यू यॉर्क में जन्में पटेल (44) पाटीदार समुदाय से हैं. काश पटेल गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखते हैं. भारत से उनका परिवार सात-आठ दशक पहले युगांडा चला गया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3