Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के दांतू व कसमार स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात भाजपाइयों ने 30 अप्रैल को सुनी. दांतु के बूथ संख्या 265, 266 और 267 पर मन की बात सुनने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भाजपा के वरीय नेता लक्ष्मण कुमार नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुरलीधर नायक, महेंद्र सिंह, पंसस नगेंद्र कुमार, संजय दसौंधी, नरेश नायक, भुनेश्वर रविदास, संजय महतो, अजीत दास, कुणाल किशोर, अक्षय दसौंधी, गंगा सागर, ज्योति प्रसाद नायक, हिरू नायक, भीष्म नायक, कामदेव सिंह, हुलास नायक, कौशल्या देवी, रेखा देवी, बबिता देवी, ममता देवी, रीना देवी, अजीत नायक, मणिलाल नायक, पंकज नायक, शंकर नायक आदि उपाथित थे. इधर कसमार स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा नेता परमेश्वर नायक, रामलाल ठाकुर, भवानी प्रसाद मुखर्जी व अन्य कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात सुनी.
यह भी पढ़ें: बेरमो: आनंद मोहन सिंह की रिहाई का भीम आर्मी ने किया विरोध