Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के धधकिया में शनिवार 22 अप्रैल को बाल विवाह की रोकथाम के मुद्दे को लेकर सहयोगिनी संस्था ने सामुदायिक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान बाल विवाह के दुषअपरिणाम व इसके रोकथाम को लेकर बने कानून की जानकारी दी गई. लोगों से जागरूक होकर बाल विवाह की कुप्रथा पर नकेल कसने को कहा गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सूर्यमणि देवी ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने और मौजूदा कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये. 18 साल तक के बच्चों के लिए इस दौरान मुफ्त शिक्षा का प्रावधान करने की भी मांग की गई. समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि सहयोगिनी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के साथ मिलकर बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अभियान चला रही है. इस दौरान किशोरियों ने बाल विवाह के खिलाफ नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान धधकिया की वार्ड सदस्य नीलम देवी, संजोती देवी, कांति देवी, फूलचंद मुंडा, रामकुमार मुंडा, तारा देवी, तिलका देवी, हेमा कुमारी, होलिका कुमारी, आशा कुमारी, राखी कुमारी, रीता कुमारी, अर्पिता कुमारी, माही कुमारी व अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : कसमार : ईदगाहों में नमाज के साथ ही चारों तरफ़ दिखी ईद की रौनक
Leave a Reply