Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित सार्वजनिक शीतला माता मंदिर में तीन दिवसीय शीतला पूजा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को मां शीतला की पूजा धूमधाम से हुई. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खैराचातर, बगदा, सिंहपुर, बसरिया, उदयमारा, हरनाद आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया.
जरीडीह प्रखंड के पाथुरिया निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित मानस बनर्जी और कसमार प्रखंड के सिंहपुर निवासी सहयोगी आचार्य रवींद्र पांडेय ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया. इस दौरान मंत्रोच्चार से पूरा गांव गूंज उठा. पूजा के दौरान मां को नौ प्रकार का भोग चढ़ाया गया. पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. शाम को संध्या आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे.
मौके पर पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, सुनील कुमार कपरदार, राजेश कुमार राय, पंकज कुमार जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, सौरभ कुमार राय, दीपक जयसवाल, अमित जायसवाल, निशाकर दे, रंजीत जायसवाल, अमूल्य जायसवाल, सुशील जायसवाल, आनंद कुमार दे, विष्णु जायसवाल, प्रेमजीत, सौरभ जायसवाल, अभिषेक जायसवाल आदि मौजूद थे.