Kasmar (Bokaro) : कसमार पोस्ट ऑफिस के निकट दलित शोषण मुक्ति मंच की बैठक 27 अप्रैल को हुई. बैठक में मंच के बोकारो जिला कमेटी के संयुक्त सचिव सह गर्री के पंसस प्रतिनिधि राजेश कपरदार भी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मंच बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर काम करता है. बाबा साहेब चाहते थे कि जो समाज वर्षों से सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ा है उस समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाया जाए. इस वजह से बाबा साहेब ने दलित समाज को शिक्षित करने की कोशिश की. उनके प्रयास को साकार करने के लिए हमें समाज को शिक्षित करने के लिए जागरूकता लाना होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से दलित शोषण मुक्ति मंच की कसमार प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष प्रमोद घांसी बनाए गए. कमेटी के अन्य पदाधिकारी ये हैं- प्रेमचंद घांसी उपाध्यक्ष, किशुन कपरदार सचिव, भूपेश कपरदार उपसचिव, कृष्ण कुमार कोषाध्यक्ष. मौके पर समाजसेवी मंटू रजवार, विष्णु कपरदार, दिलीप तूरी, विमल कपरदार, संटू कपरदार, वीरेंद्र कपरदार, वचन कपरदार, वीरेश्वर कपरदार, सिद्धेश्वर, भीम कपरदार, मुक्तेश्वर तूरी, मनोज तूरी व अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : नावाडीह: कार्यकर्ताओं ने आजसू सुप्रीमो का किया स्वागत