Search

कस्तूरबा, आदर्श देवगांव व उर्दू टाउन विद्यालय बने सुब्रतो मुखर्जी कप के विजेता

Chakradharpur (Shambhu Kumar):  चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजानंद किस्कु, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम एवं जिला परिषद सदस्य मीना जोंको उपस्थित थे. प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर ने खिताब जीता. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम को 1-0 के अंतर से फाइनल में हराया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-jugsalai-the-condition-of-drains-is-such-that-even-monsoon-keeps-on-raining/">Jamshedpur

Jugsalai : नाले-नालियों का हाल ऐसा कि मानसून भी बरसने से करता रहा

उर्दू टाउन उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी

अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब लगातार दूसरी बार आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव की टीम ने जीत लिया. फाइनल में मध्य विद्यालय हथिया की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से शिकस्त दी. अंडर-17 बालक वर्ग में उर्दू टाउन उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी. फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से मात दिया. अब तीनों विजेता टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव व उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चाईबासा में जिला स्तरीय मुकाबला में हिस्सा लेगी. जिला में चैंपियन बनने वाली टीम राज्य स्तर पर खेलेगी. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, सदस्य विजय सिंह सामाड, अमित मुखी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं पुरस्कार प्रदान किया. मौके पर बीपीओ पवन सिंह, बीपीओ बलराज कपूर, बीआरपी प्रियंका कुमारी, संतोष चटर्जी, देवाशिष रक्षित, अनिल प्रजापति, सुशीला बिरुवा के अलावे विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : रंजीत">https://lagatar.in/advertisement-issued-against-ganesh-singh-in-ranjit-sardar-murder-case/">रंजीत

सरदार हत्याकांड में गणेश सिंह के खिलाफ इश्तेहार जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp