Search

पैन पैसिफिक ओपन के सेमीफाइनल में हारीं केटी बौल्टर

Tokyo: ब्रिटेन की नंबर-1 खिलाड़ी केटी बौल्टर शनिवार को अमेरिकी वाइल्डकार्ड सोफिया केनिन से सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हारकर पैन पैसिफिक ओपन से बाहर हो गईं. वर्ष का तीसरा खिताब जीतने की कोशिश कर रहीं बौल्टर को पूर्व विश्व नंबर-4 खिलाड़ी के हाथों एक घंटे 30 मिनट में 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा. पहले सेट में बौल्टर की सर्विस दो बार टूटी और केनिन ने पहली बार सेट के लिए सर्व करने पर उनमें से एक ब्रेक को रिकवर करने के बावजूद इसे कायम नहीं रख सकी. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 चैंपियन ने आखिरकार अपने दूसरे मौके पर सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में केनिन को छठे गेम में चार ब्रेक पॉइंट का सामना करना पड़ा, लेकिन वह 3-3 से बराबरी पर रहीं. फिर अगले गेम में उन्होंने बौल्टर की सर्विस तोड़ी. इसके बाद, वहां से अपनी बढ़त बनाए रखी और फाइनल में पहुंच गईं. केनिन का सामना अब फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपिक चैंपियन चीन की झेंग किनवेन या छठी सीड रूसी डायना श्नाइडर से होगा. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihar-folk-singer-sharda-sinhas-health-deteriorated-in-icu-of-delhi-aiims/">बिहार

:  लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी,  दिल्ली एम्स की ICU में…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp