Katihar : बिहार के कटिहार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मेहदूर (17 वर्षीय), अशफीर आलम (16 वर्षीय) और दिलबर (17 वर्षीय) के रूप में की गयी है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों भाई कटिहार अपनी बहन के ससुराल से पूर्णिया (लाइन बाजार) लौट रहे थे. तभी कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर यह हादसा हो गया.