
कटिहार : मक्का लदे ट्रैक्टर से टकराई बाराती गाड़ी, 8 की मौत, 2 गंभीर

Katihar : बिहार के कटिहार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां कुर्सेला थाना क्षेत्र के एसएच-77 पर दियारा चांदपुर टिकापट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर के पास एक बाराती गाड़ी और मक्का लदे ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस भीषण हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब एक बजे बारात पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कुर्सेला के कोसकीपुर गांव जा रही थी. तभी रास्ते में दियारा चांदपुर पुल के समीप सड़क पर सुखाई जा रही मक्का के ढेर पर स्कॉर्पियो का टायर चढ़ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर में जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से आये दिन हादसे होते हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है, जिससे नेशनल और स्टेट हाईवे पर आए दिन यात्रियों को जानलेवा संकट का सामना करना पड़ता है.