Dhanbad : कतरास गौसाला पुल स्थित धनबाद-गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच 30 जनवरी, 10 फरवरी और 22 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे के लिए ट्रैफिक-पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके फलस्वरूप ब्लॉक अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
रद्द की गई गाड़ियां : 30 जनवरी, 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03545/03546 आसनसोल-गया–आसनसोल मेमू पैसेंजर निरस्त रहेगी. 30 जनवरी, 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या – 03553/03554 आसनसोल-बनारस–आसनसोल मेमू पैसेंजर निरस्त रहेगी. 30 जनवरी, 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या – 03503/03504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धधान मेमू पैसेंजर निरस्त रहेगी
नियंत्रण/ पुनर्निर्धारण : 30 जनवरी, 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या – 13151 अप कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस , पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 10 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13167 अप कोलकाता-आगरा कैंट 90 मिनट पुर्ननिर्धारित होकर खुलेगी. 22 फरवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या – 12329 अप सियालदह-आनंद विहार (ट) पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
मार्गपरिवर्तन : 30 जनवरी एवं 10 फरवरी को खुलने वाली गाडी संख्या – 12381 अप हावडा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधानखुंटा-धनबाद-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय के बदले परिवर्तित मार्ग आसनसोल झाझा-पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलायी जायेगी. 28 जनवरी, 08 फरवरी एवं 20 फरवरी को खुलने वाली गाडी संख्या – 13152 डाउन जम्मू -कोलकाता एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय-गया-कोडरमा-धनबाद-प्रधानखुंटा-आसनसोल के बदले परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी. 29 जनवरी को खुलने वाली गाडी संख्या – 12354 डाउन लालकुआं-हावडा एक्सप्रेस पं. दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-प्रधानखुटा-आसनसोल के बदले परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी. 9 फरवरी को खुलने वाली गाडी संख्या – 12330 डाउन आनंद विहार (ट)-सियालदह एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति पं. दीन दयाल उपाध्याय-गया-कोडरमा-धनबाद-प्रधानखुंटा-आसनसोल के बदले परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय-पटना-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी.
21 फरवरी को खुलने वाली गाडी संख्या – 12382 डाउन नई दिल्ली-हावडा पूर्वा एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्यायगयाकोडरमा-धनबाद-प्रधानखुंटा-आसनसोल के बदले परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय-पटना-झाझाआसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी. 21 फरवरी को खुलने वाली गाडी संख्या – 12260 डाउन बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस पं. दीन दयाल ., उपाध्यायगया-कोडरमा-धनबाद-प्रधानखुंटा-आसनसोल के बदले परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय-पटना-झाझाआसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी.
यह भी पढें : रविवार को तापमान दो डिग्री चढ़ेगा