- गृहस्वामी समेत पूरा परिवार बाल-बाल बचा
- हादसे को घंटों बीत गये, पर अब तक नहीं पहुंचे हैं कोई भी अधिकारी
Katras : कतरास केलूडीह में जोरदार आवाज के साथ भू धसान हुआ है. यह घटना बुधवार देर रात की है. इस भू धसान में घर का एक कमरा जमीन में समा गया. इस हादसे में गृह स्वामी समेत पूरा परिवार बाल-बाल बचा. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भू-धसान के बाद गोफ से लगातार गैस रिसाव हो रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार. हादसे के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से आवास में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के घंटों बीत गये हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर सूध लेने नहीं पहुंचे हैं.
Leave a Reply