Lagatar desk : बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बने थे. कटरीना ने बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस बच्चे की झलक का इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कपल ने अपने बेबी की पहली झलक शेयर कर दी है. लेकिन इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.
वायरल तस्वीरें असली नहीं, AI-जेनरेटेड हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में दावा किया गया कि विक्की कौशल अपने बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं, वहीं कटरीना उनके पास बैठी हैं. दूसरी तस्वीर में कटरीना बेटे को लेकर अपनी सास के साथ पोज देती नजर आती हैं. एक और फोटो में विक्की की मां बच्चे को गोद में पकड़े दिख रही हैं.
लेकिन ये सभी फोटो फेक हैं
तस्वीरें AI से बनाई गई हैं, जिन्हें कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और धीरे-धीरे ये वायरल होने लगीं.हकीकत यह है कि विक्की और कटरीना ने अभी तक अपने बेटे की कोई भी तस्वीर सार्वजनिक नहीं की है.
बेटे के जन्म की खुशी ऐसे साझा की थी कपल ने
कपल ने 7 नवंबर को अपने जॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैरेंट बनने की आधिकारिक जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था -हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं.
बेबी बंप शेयर कर किया था नए चैप्टर का ऐलान
इससे पहले 23 सितंबर को कपल ने पहली बार बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था-हम अपनी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर खुशी और शुक्रगुजारी से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment