Search

सासू मां संग महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ,वीडियो वायरल

Lagatardesk : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे है. इसी बीच एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल  के साथ पहुंची. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. महाकुंभ में पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया .इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई एक्ट्रेस ने पिंक कलर का सूट पहना है.जिसमें बेहद खूबसूरत लह रही. वहीं उनकी सासू मां ब्लू सूट में नजर आईं ">   बता दे की कटरीना से पहले उनके पति विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के दौरान महाकुंभ गए थे. छावा के लिए विक्की आशीर्वाद लेने लगे थे।महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद विक्की ने कहा था- `बहुत अच्छा लग रहा है काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें यहां आने का अवसर मिलेगा। अब जब हम यहां हैं तो बहुत भाग्यशाली  महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DGc7_vsNUCR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGc7_vsNUCR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Parmarth Niketan (@parmarthniketan)

">  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp