Search

बेटे के जन्म के एक हफ्ते बाद कटरीना को मिली अस्पताल से छुट्टी, वीडियो वायरल

Lagatar desk : एक्ट्रेस कटरीना कैफ मां बन चुकी हैं. उन्होंने 7 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के एक हफ्ते बाद आज कटरीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

 

 

विक्की–कटरीना बने माता-पिता

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में एक हैं. नए-नवेले माता-पिता बनने के बाद आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की कौशल अपनी पत्नी और अपने बेटे को अस्पताल से घर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

 

वायरल वीडियो में दिखी झलक

 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पैपराजी ने विक्की और कटरीना की कार को अस्पताल से निकलते हुए कैद किया. कटरीना ने 7 नवंबर को बेटे का स्वागत किया था और 14 नवंबर की सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वीडियो सामने आते ही फैंस बधाइयों की बाढ़ ले आए हैं.

 

कब हुआ था बच्चे का जन्म?

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना कैफ ने मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर बेटे को जन्म दिया था. जन्म के बाद अस्पताल की ओर से एक आधिकारिक हेल्थ अपडेट भी जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

 

विक्की कौशल का वर्कफ्रंट

 

विक्की कौशल इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. इसमें शामिल हैं संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर ,अमर कौशिक की पौराणिक फिल्म महावतार हाल ही में रिलीज हुई उनकी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी की भूमिका निभाई.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp