Dhanbad : झारखंड के कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने सोनी टीवी के चर्चित शो “कौन बनेगा करोड़पति” में 12.5 लाख रुपये जीते हैं. धनबाद झरिया के कतरास मोड़ निवासी कौशलेंद्र ने सोमवार को हॉटसीट तक पहुंचे और अमिताभ बच्चन के 12 सवालों के सही जवाब दिये. कौशलेंद्र 13वें सवाल का जवाब नहीं दे पाये और उन्होंने गेम क्वीट कर दिया. वे इन पैसों को अपने बेटे और बेटी पढ़ाई सहित अन्य चीजों में खर्च करेंगे.
थोड़ी पढ़ाई की होती, तो यहां पहुंचने में 24 साल नहीं लगते
जानकारी के अनुसार, कौशलेंद्र कोयला ढुलाई का काम करते हैं और इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है. वो आईएएस बनना चाहते थे, लेकिन पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. कौशलेंद्र ने बिग बी के सामने अपना अनुभव भी साझा किया. उन्होंने बताया कि वो पहली बार फ्लाइट में बैठे, फाइव स्टार होटल में ठहरे और वहां का खाना खाया. बताया कि मेरे लिए सब कुछ नया था. अगर मैंने थोड़ी पढ़ाई की होती, तो यहां तक पहुंचने में मुझे 24 साल नहीं लगते.