Ranchi: रांची के रातू रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट को नगर विकास विभाग के कार्यक्रमों के लिए कैटरिंग का ठेका दिया गया है. इस ठेके के तहत कावेरी रेस्टोरेंट विभाग के कार्यक्रमों में चाय-नाश्ता और भोजन की व्यवस्था करेगा.
इसे भी पढ़ें –रांची: ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा वाले गैंग का भंडाफोड़, IPS व कई पुलिस पदाधिकारी थे संपर्क में
एल वन घोषित किया गया
कावेरी रेस्टोरेंट को नगर विकास विभाग द्वारा एल वन घोषित किया गया है, जिसका अर्थ है कि उन्हें विभाग के कार्यक्रमों के लिए कैटरिंग का ठेका दिया गया है. इस ठेके के तहत, कावेरी रेस्टोरेंट विभाग के कार्यक्रमों में सामान्य अल्पाहार, गुणवत्तापूर्ण अल्पाहार, उच्च गुणवत्तापूर्ण अल्पाहार, वीआईपी नाश्ता, चाय, वेज, नॉन वेज भोजन इत्यादि की व्यवस्था करेगा.
एक साल के लिए करार किया गया
कावेरी रेस्टोरेंट के साथ एक साल के लिए करार किया गया है. इस करार के तहत, कावेरी रेस्टोरेंट विभाग के कार्यक्रमों में कैटरिंग की सुविधा प्रदान करेगा.
गुणवत्ता में गिरावट पर करार हो सकता है समाप्त
कावेरी रेस्टोरेंट द्वारा आपूर्ति सामग्रियों के गुणवत्ता में गिरावट पाये जाने पर विभाग द्वारा कभी भी संपन्न अनुबंध, करार समाप्त कर दिया जा सकता है.
कावेरी रेस्टोरेंट को चुनने की प्रक्रिया
कावेरी रेस्टोरेंट को चुनने के लिए विभाग ने निविदा प्रकाशित की थी. जिसमें राजधानी की तीन बड़े प्रतिष्ठानों ने निविदा पत्र भरा था. इनमें रातू रोड के कावेरी स्वीट, कॉव हरमू बाइपास, कैपिटल रेसिडेंसी स्टेशन रोड रांची शामिल थे. तीनों की दरों की समीक्षा के बाद कावेरी रेस्टोरेंट को चुना गया था.
इस दर पर कराएगा भोजन के पैकेट उपलब्ध
– स्नैक पैकेट सी: 135 रुपये
– स्नैक पैकेट डी: 150 रुपये
– स्नैक पैकेट: 180 रुपये (प्लस पांच प्रतिशत जीएसटी)
– हाई टी: 150 रुपये प्रति प्लेट
– वीआईपी स्नैक प्लेट: 550 रुपये प्रति प्लेट
– वेज लंच, डिनर: 1400 रुपये प्लेट
– नॉन वेज लंच डिनर: 1600 रुपये प्रति प्लेट (18 फीसदी जीएसटी भी)
– लंच पैकेट: 275 रुपये
– थाली पैकेट: 350 रुपये
– साउथ इंडियन थाली: 275 रुपये
– चाइनीज थाली: 275 रुपये
– स्नैक पैकेट ए: 100 रुपये
– स्नैक पैकेट बी: 115 रुपये
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…