Search

हजारीबाग जेल में कवि सम्मेलन, कवियित्रियों ने रचनाओं से मन मोहा

बोली हमारी सही पहचान कराती  : डॉ. सुरिंदर नीलम कौर Hazaribagh : हजारीबाग जेल में महिला बंदियों के बीच ऐतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन बुधवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक चन्द्रशेखर थे. कवि सम्मेलन का सफल संचालन जमशेदपुर की कवयित्री अंकिता सिन्हा ने की. कवि सम्मेलन बहुत ही शानदार रहा. इस अवसर पर जमशेदपुर और रांची की प्रख्यात कवित्रियों ने एक से बढ़कर एक अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर महिला बंदियों के मन को मोह लिया. कवयित्री अंकिता सिन्हा ने जला है प्यार का घर इसमें बाक़ी सिसकियां भी है. मेरे एहसास की कलियां हैं थोड़ी तितलियां भी हैं. मेरे दिल को दिया है ज़ख़्म यूं तुमने बहुत गहरा, दहकती हिचकियां कुछ हैं, तड़पती सिसकियां भी है की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी. सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सुरिंदर नीलम कौर ने नज़रों से है गिराती सम्मान दिलाती, ये बोली हमारी सही पहचान कराती. मेरे बाबा की चिट्ठी आई है, शब्द भींगे भींगे भाषा कुम्हलाई है. सबको बहुत ही भावुक कर दिया. इसी तरह निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी की रचना, देखकर दिल लगाना जरूरी नहीं, चाहतों को तो पाना जरूरी नहीं. मीना बंधन ने ये जो तितलियां हैं, बड़ी चंचल बड़ी प्यारी, मासूम फूलों सा चेहरा, भीनी सी मुस्कान और शालिनी `सह्बा` की जिस्म तेरा क़ैद में है रूह तो आज़ाद है. दोस्त मेरे ये बता तू किसलिए नाशाद है ने कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिया. इसे भी पढ़ें : घुरती">https://lagatar.in/devotees-gathered-in-ghurti-rath-yatra-lord-jagannath-balabhadra-and-subhadra-returned-to-the-main-temple-after-9-days-from-mousibadi/">घुरती

रथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, मौसीबाड़ी से 9 दिन बाद मुख्य मंदिर लौटे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp