Bermo: गोमिया प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को केसीसी मेगा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर योग्य किसानों को ऋण देने के लिए लगाया गया था. लेकिन कई बैंकों के अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण मेगा शिविर का लाभ किसानों को नहीं मिल सका. बता दें कि झारखंड के मुख्य सचिव द्वारा जिले के प्रखंड मुख्यालयों में केसीसी शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. इसी के तहत गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. विधायक सिर्फ 6 किसानों को ही KCC लोन वितरित कर सके. विधायक ने कहा कि गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 13 बैंक शाखा है. इसमें सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया और ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि ही पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा इस मेगा शिविर में नहीं पहुंचना सरकार के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने बीडीओ से कहा कि किसानों द्वारा जितना भी आवेदन फार्म जमा होता है, उसकी सूची उन्हें भी मुहैया कराई जाय. इससे बैंकों द्वारा की जा रही अनदेखी पर नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे हैं, उसकी शिकायत सरकार से की जाएगी. गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि प्रखंड में तीन हज़ार किसानों को केसीसी लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है. इसे लेकर प्रखंड के गांवों में प्रचार कराया गया है, ताकि किसान इस योजना का लाभ उठा सकें. लेकिन बैंक द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के कारण किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मेगा शिविर में कई टेबल लगाये गये थे. जहां किसानों को फार्म देने के साथ-साथ आवश्यक जानकारी दी जा रही थी. आज करीब चार सौ आवेदन जमा हुए हैं. जबकि 15 सौ फार्म का वितरण किया गया था. किसान एक दो दिन के अंदर में फार्म भरकर जमा कर दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/presidential-candidate-draupadi-murmu-meets-modi-and-shah/">मोदी
और शाह से मिलीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शिविर में विधायक के अलावा प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, बीडीओ कपिल कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी धनपत कुमार, तकनीकी प्रबंधक शंकर यादव और पूर्व प्रमुख गुलाब हांसदा सहित प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-deputy-speaker-said-doubts-on-34-names-of-eknath-shinde-mlas-will-have-to-be-called-in-front-decision-will-be-taken-in-a-day-or-two/">महाराष्ट्र
संकट : डेप्युटी स्पीकर ने कहा, एकनाथ शिंदे के 34 नामों पर संशय, विधायकों को सामने बुलाना पड़ेगा, एक दो दिन में फैसला हो जायेगा [wpse_comments_template]
बेरमो: गोमिया में केसीसी मेगा शिविर, नहीं पहुंचे कई बैंकों के अधिकारी

Leave a Comment