Hyderabad : तेलंगाना के पूर्व सीएस के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के कविता द्वारा बीआरएस पार्टी और अपने एमएलसी पद से इस्तीफा दिये जाने की खबर है. बता दें कि उन्हें कल मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. आज के कविता ने संवाददता सम्मेलन में कहा, मैं बीआरएस से इस्तीफा दे रही हूं. विधान परिषद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप रही हूं.
K. Kavitha resigns from the BRS party and her MLC post, a day after her suspension from the party. https://t.co/epqwvHn4nn pic.twitter.com/Bj5ExmJ66X
— ANI (@ANI) September 3, 2025
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On being suspended from the Bharat Rashtra Samithi party, K Kavitha says, "...I have never worked against the interests of the people of Telangana, but some leaders of the BRS who have vested interests and only think of their benefits have taken… pic.twitter.com/uCZrolBgRq
— ANI (@ANI) September 3, 2025
भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) पार्टी से निलंबित होने पर के कविता ने एक्स पर पोस्ट किया. मैं अपने पिता से अनुरोध कर रही हूं कि वे अपने आसपास के पार्टी नेताओं की जांच करें. मैंने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी और उनसे अपने शब्दों पर विचार करने का अनुरोध किया. लिखा कि रेवंत रेड्डी(तेलंगाना सीएम) और हरीश राव ने हमारे परिवार को नष्ट करने की योजना बनाई थी.
रेवंत रेड्डी को इसका जवाब देना चाहिए. रेवंत रेड्डी ने केवल मेरे परिवार के सदस्यों, केटीआर और केसीआर के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन हरीश राव के खिलाफ कोई केस नहीं किया. के कविता ने लिखा कि जब कालेश्वरम परियोजना शुरू हुई, तो उस समय हरीश राव सिंचाई मंत्री थे.
रेवंत रेड्डी ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा. हरीश राव और संतोष राव हमारे परिवार और पार्टी को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं. हरीश राव परेशान नहीं थे, बल्कि एक बबल शूटर थे. उन्होंने कथित तौर पर विधानसभा चुनावों में केसीआर और केटीआर के खिलाफ काम करने के लिए धन दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment