Search

भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जेएमएम मंत्री और विधायक जानकारी रखें :  हेमंत

Ranchi: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों से कहा है कि वे वे बजट सत्र में भाजपा के गुमराह करने और झूठे आरोपों का पूरी ताकत से जवाब दें. सभी मंत्री एवं विधायक सरकार के पिछले 2 वर्ष के कामों की पूरी जानकारी रखें. हम राज्य में राशन कार्डधारियों को पेट्रोल में प्रति लीटर 25 रुपए की सब्सिडी, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, रोजगार के विभिन्न आयामों पर कार्य, नियुक्तियों में रफ्तार सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर भाजपा को करारा जवाब दिया जा सकता है. सीएम बजट सत्र के ठीक पहले जेएमएम विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

केंद्र झारखंड के साथ दोहरा मापदंड अपना रहा है

सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण की विपत्ति के साथ-साथ राज्य का खजाना भी खाली था. भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कर्ज को ही आय का स्रोत मान लिया था. ऐसा कर भाजपा ने राज्यवासियों को दिग्भ्रमित करने का काम किया. केन्द्र सरकार की ओर से जो अपेक्षित सहायता हमें मिलनी चाहिए थी, नही मिली. जीएसटी एवं सीसीएल का बकाये के रूप में जो हिस्सा झारखंड को मिलना था वह भी नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार झारखंड के साथ दोहरा मापदंड अपना रहा है. कई मामलों में केंद्र सरकार ने झारखंड को उपेक्षित करने का काम पिछले 2 वर्षों में किया है. सदन में यह बताने का प्रयास करें कि राज्य सरकार संसाधनों और संभावनाओं का समन्वय बनाकर किस प्रकार राज्य को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है. इसे भी पढ़ें-   Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…     

जेएमएम कोटे के सभी मंत्री और विधायक थे मौजूद

बैठक में कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, चंपई सोरेन, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी, हाफिजुल हसन अंसारी के अलावा विधायक लोबिन हेंब्रम, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, मथुरा प्रसाद महतो, समीर मोहंती, भूषण तिर्की, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, सविता महतो, दीपक बिरूवा, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव, दशरथ गागराई, विकास सिंह मुंडा, जिग्गा सुसरन होरो, दिनेश विलियम मरांडी, सरफराज अहमद, मंगल कालिंदी और एंग्लो इंडियन सदस्य जीजे गॉलस्टेन सहित अन्य विधायक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  यूक्रेन">https://lagatar.in/indians-trapped-in-ukraine-will-return-to-india-via-poland-pm-modi-will-talk-to-putin/">यूक्रेन

में फंसे भारतीय पोलैंड के रास्ते लौटेंगे भारत, पीएम मोदी करेंगे पुतिन से बात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp