Search

सीमा को बहाल करें नहीं तो 25 से काम करेंगे ठपः अरूप चटर्जी

Dhanbad: सीमा कुमारी की बहाली की मांग को लेकर पिछले बारह दिनों से जारी भूख हड़ताल को समर्थन देने निरसा विधायक अरूप चटर्जी  केओसीपी कार्यालय पहुंचे. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री सह निरसा विधायक ने बीसीसीएल को चेतावनी दी. कहा कि बीसीसीएल में कार्यरत रही सीमा कुमारी को पुनः काम पर नहीं रखने पर 25 अप्रैल से एरिया-9 और 10 का कार्य अनिश्चितकालीन रूप से ठप कर दिया जाएगा. सभा के माध्यम से उन्होंने बीसीसीएल की नीति के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया. कहा कि सीमा को उनके पिता के निधन के बाद अनुकंपा पर 30 जून 2023 को नौकरी दी गई थी. लेकिन 17 महीने काम करने के बाद उम्र विवाद का हवाला देकर मैनेजमेंट ने उन्हें हटा दिया. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट का यह फैसला अन्यायपूर्ण है. यदि बीसीसीएल मैनेजमेंट उन्हें अविलंब पुनः कार्य पर नहीं रखती है तो यूनियन 25 अप्रैल से एरिया-9 और 10 का कार्य पूरी तरह बंद कर देगी. सभा में मजदूरों ने भी एकजुटता दिखाई और सीमा के पक्ष में आवाज बुलंद किया. यूनियन ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे मजदूर वर्ग के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp