हाइड्रेटेड रहना
class="size-full wp-image-1026574 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-14.gif"
alt="" width="600" height="400" /> हाइड्रेटेड रहना, यानी शरीर में पर्याप्त पानी न नियंत्रणऔर तरल पदार्थ का होना, बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह पाचन, हृदय, रक्त संचार, तापमा और मस्तिष्क के सही ढंग से काम करने के लिए आवश्यक है. इसके लिए आप गर्मि के मौसम में नींबू की शिकंजी, लस्सी, ठंडाई, नारियल पानी, आम पन्ना, बेल का शरबत आदि का सेवन करें. इससे आपको डिहाइड्रेशन की कभी कोई परेशानी नहीं होगी
फल-सब्जियों का सेवन
class="size-full wp-image-1026580 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-4-9.gif"
alt="" width="600" height="400" /> गर्मियों के भोजन में पोषक तत्वों की अधिक मात्रा आपको मिलनी चाहिए. इससे शरीर को सही पोषण मिलता है और आप स्वस्थ रहती हैं. आमतौर पर गर्मियों में फल और सब्जियों की आपूर्ति बढ़ जाती है, जो विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत होती हैं. गर्मियों में हमें अधिक पानी की जरूरत होती है. और फल एवं सब्जियां भी इस जरूरत की भरपूर आपूर्ति करती हैं. इसलिए इस मौसम में अधिक फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए. फलों में तरबूज, ककड़ी, केला, संतरा, आम और नारियल पानी का सेवन अच्छा रहता है. वहीं, सब्जियों में टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च आदि शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ही जरूरी पोषण तत्व भी प्रदान करती हैं
दूध से बनी चीजें
class="size-full wp-image-1026581 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-5-5.gif"
alt="" width="600" height="400" /> गर्मियों में ठंडा दूध और दूध से बनी चीजें, जैसे कि दही, छाछ, लस्सी का सेवन जरूर करती रहें. ये आपके शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं.
Leave a Comment