Search

मिलेट्स अपनाकर खुद को रखें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ : अन्नपूर्णा देवी

  • भाजपा ने नामकुम में आयोजित किया श्रीअन्न जागरूकता कार्यक्रम
Ranchi : भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को नामकुम प्रखंड के चंदा घासी पंचायत में श्रीअन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को अपनाकर हम खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं. आज हम अपने पूर्वजों के दिये हुए संस्कृति को भूल रहे हैं, जिसका नतीजा यह है कि हम बीमार होकर अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. आज फैशन और खुद को संपन्न दिखाने के लिए हमलोग मोटे अनाज को छोड़कर पॉलिस चावल और जंक फूड खाने लगे हैं. इससे कम उम्र में ही कई तरह की बीमारियां होने लगी हैं. इसलिए हमें मिलेट्स को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना होगा. इसकी खेती भी आसान है. खाद और अधिक पानी की भी जरूरत नहीं और अच्छी पैदावार होती है. अब तो मिलेट को बड़ा बाजार भी मिल रहा है.

विरासत और संस्कृति को भूलते जा रहे - नवीन

कार्यक्रम में शामिल विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हम देश की विरासत और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. अब हमें अपनी जीवनशैली को सुधारने की जरूरत है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि हमारे पूर्वज मोटे अनाज खाकर सौ वर्षों तक जीवित रहते थे. हम आज मोटे अनाज की उपयोगिता को भूलते जा रहे हैं और पतला अनाज खा कर खुद को बीमार कर रहे हैं. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य अनिता टोप्पो, सरिता पांडे, अरुण मुंडा, मुन्ना मुंडा, बेला एक्का, मंजू लता दुबे, सीमा सिंह,पूनम केरकेट्टा, नीलम चौधरी, सोनी हेंब्रम, रंजीता सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-electricity-stalled-for-5-hours-3-hours-spent-in-finding-fault/">रांची

: 5 घंटे ठप रही बिजली, फॉल्ट खोजने में ही बीता 3 घंटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp