Search

विधानसभा की भौगोलिक संरचनाओं को ध्यान में रखकर सरकार को विषयों से कराएं अवगत : हेमंत सोरेन

Ranchi :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद अनुमंडल के अधीन रामबांध को मोहम्मदगंज प्रखंड से हटाकर हैदर नगर प्रखंड में शामिल करने की मांग की. वहीं देंवेंद्र कुंवर ने नोनीहाट को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रखंड व पंचायतों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है. उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि चलते सत्र में ही अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक संरचनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने विषय से सरकार को अवगत कराएं. इस पर निर्णय लिया जाएगा. अरूप चटर्जी ने धनबाद में हवलदार और आरक्षी नियुक्ति का मामला उठाया. इस पर मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि इस रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा. प्रक्रिया चल रही है. वहीं रामचंद्र सिंह के सवाल पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि पलामू के इको सेंसेटिव जोन में पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार चिंतित है.  वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए भारत सरकार से आग्रह किया जाएगा. वहां के स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने यह कहा कि भारत सरकार इको सेंसेटिव जोन की स्थापना करती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp