Ranchi : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि 26 विपक्षी दलों की एकता देख भाजपा हताश है. गठबंधन का नया नाम `इंडिया` रखने से भी भाजपा नेताओं के पेट में दर्द शुरू हो गया है.। भाजपा को आभास हो चुका है कि आने वाला 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की नाव डूबने वाली है. मनोज ने कहा कि देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा का काम झूठा वादा करना है. जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इसे भी पढ़ें – नियोजन">https://lagatar.in/hearing-in-the-high-court-on-the-petition-filed-regarding-the-appointment-under-the-planning-policy/">नियोजन
नीति के तहत नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई [wpse_comments_template]
यूपीए का नया नाम 'इंडिया' रखने से भाजपा नेताओं की बढ़ी बेचैनीः डॉ मनोज

Leave a Comment