NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केजरीवाल ने आज शनिवार को फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पंजाब की महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर कहा, यह कांग्रेस और भाजपा वालों का प्रदर्शन है. कहा कि पंजाब की सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं, उन्हें हम पर भरोसा है. अब कांग्रेस और भाजपा को औपचारिक ऐलान कर देना चाहिए कि वो एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. तंज कसा कि चोरी छिपे अलायंस करना अच्छा नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को सीरियसली लेने की कोई जरूरत नहीं है. जनता ही कांग्रेस को सीरियसली नहीं लेती.
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says “Those women belong to their (Congress and BJP) party. They have not come from Punjab, the women in Punjab are with us. They have faith in AAP. Congress and BJP should officially announce that they are contesting… https://t.co/boTSnCsQ4s pic.twitter.com/6Hf6AGpNvK
— ANI (@ANI) January 4, 2025
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says “Our government in Delhi has been providing free water to people for the last 10 years. More than 12 lakh families get 0 water bills. But after I went to jail, I don’t know what these people did. They did something wrong… pic.twitter.com/fZ0eNingIK
— ANI (@ANI) January 4, 2025
में जेल गया, तो लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा, हमारी सरकार बनने पर पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिये जायेंगे. दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करा रही है. कहा कि 20,000 लीटर पानी फ्री मिलता है, जब से में जेल गया, तो लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जिन लोगों को पानी के गलत बिल मिले हैं, उन्हें भरनी नहीं है. वादा किया कि चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ हो जायेंगे. यह मेरी गारंटी है.
भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली देकर चुनाव जीतना चाहती है
केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए फिर कहा, उसके पास ने तो सीएम चेहरा है, ना ही दिल्ली को लेकर कोई विजन है कि वो क्या करेंगे. कहा कि 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया. भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली देकर चुनाव जीतना चाहती है. हम जनता को बता रहे हैं कि हमने पिछले 10 साल में ये-ये काम किये, अगले 5 साल में ये काम करेंगे, जबकि भाजपा कह रही है कि हमने 10 साल में आप को गालियां दी हैं, आने वाले 5 साल में और गालियां देंगे
केजरीवाल के ऐलान पर भाजपा ने किया पलटवार
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के पूर्व सीएम पर पलटवार किया. सचदेवा ने कहा कि आज फिर केजरीवाल झूठ बोल रहे है. दिल्ली में पानी आता ही नहीं है और आता भी है तो गंदा पानी. बताया कि जनकपुरी के एक परिवार का पानी का बिल 10 लाख रुपए आया है. याद दिलाया कि केजरीवाल एमसीडी चुनाव से पहले भी घोषणा की थी कि कोई पानी का बिल न भरे, इसे माफ कर जायेगा, लेकिन अभी तक बिल माफ नहीं किये गये. कहा कि अभी कोई चुनाव आचार संहित नहीं लगी है, तो क्यों केजरीवाल कह रहे हैं कि चुनाव के बाद गलत बिल माफ करेंगे. अभी कर दें.