#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/yYmck1mZwG">pic.twitter.com/yYmck1mZwG
| Delhi | Ahead of Delhi elections, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, " We have got to know that they (BJP) have started to distribute gold chains to the public now. They have done this in two colonies...Their leaders are openly saying that they will buy the… pic.twitter.com/yYmck1mZwG
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1879059172618281063?ref_src=twsrc%5Etfw">January
14, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/6yegnH0yW1">pic.twitter.com/6yegnH0yW1
| Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, "I showed you how bedsheets are being distributed. I have told you that Parvesh Verma himself tweeted about the distribution of specs after the implementation of MCC...The Election Commission should take this matter into cognizance.… pic.twitter.com/6yegnH0yW1
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1879066643743314373?ref_src=twsrc%5Etfw">January
14, 2025
अरविंद केजरीवाल जी आपकी एक शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री की नीति ने दिल्ली के परिवारों को तबाह करके रख दिया है। आपने परिवारों से उनके लोगों को छीनने का घोर पाप किया है।
मैंने आपकी तरह शराब नहीं बांटी, मैं तो उनके दुःख-दर्द को बांट रहा हूँ। माताएँ बहनें कह रही हैं अरविंद जी आप… pic.twitter.com/EH255tDgQG">https://t.co/EH255tDgQG">pic.twitter.com/EH255tDgQG
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January">https://twitter.com/p_sahibsingh/status/1879054860483748142?ref_src=twsrc%5Etfw">January
14, 2025
भाजपा के पास न चेहरा है, न नेता है, न विजन है, वे धोखाधड़ी पर उतर आये हैं
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, साफ हो चुका है दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है. गली-गली में लोग सरेंडर कर चुके हैं,. उनके(भाजपा) पास न चेहरा है, न नेता है, न विजन है. इसलिए वे धोखाधड़ी पर उतर आये हैं. भाजपा के आला नेताओं ने 10 हजार रुपये भेजे, लेकिन यहां के नेताओं ने केवल एक हजार रुपये ही बांटे. कहा कि लोग नाराज हैं, पूछ रहे हैं कि हमारा पैसा कहां है.लोग पूछ रहे हैं, हमारे लिये भेजे गये पैसे, जैकेट, कंबल, जूते कहां हैं
केजरीवाल के अनुसार भाजपा वालों ने एक कॉलोनी में पैसे बांटे, कई लोगों को नहीं मिले, जिन्हें नहीं मिले वे पूछ रहे हैं कि हमारे लिये भेजे गये पैसे, जैकेट, कंबल, जूते कहां हैं. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि इन दिनों वे सोने की चेन बांट रहे हैं, जो लोग उनके कार्यालय जा रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही मिल(चेन) रहा है.केजरीवाल की अपील , वे सब कुछ ले लें, उनके कार्यालय जायें, लेकिन अपना वोट न बेचें
इसस क्रम में केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे सब कुछ ले लें, उनके कार्यालय जाये. लेकिन अपना वोट न बेचें. कहा कि आपकका वोट प्रतिष्ठित हैं. मैं आप को वोट देने के लिए नहीं बोल रहा, लेकिन जो लोग पैसे बांट रहे हैं, कंबल बांट रहे हैं, उन्हें वोट मत दीजिए. केजरीवाल ने कहा, वे देशद्रोही हैं. संजय सिंह ने कहा, प्रवेश वर्मा ने आचार संहिता लागू होने के बाद साड़ी और चश्मा बांटे जाने का ट्वीट खुद किया है. हजारों चादरें बांटी जा रही है. पैसे बांटे गये. इन सभी चीजों का प्रमाण हैं. कहा कि एक महिला ने कैमरे के सामने आकर इसकी गवाही दी है. लेकिन एसएचओ और डीएम कह रहे हैं कि उनको प्रमाण नहीं मिले हैंचुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करवानी पड़ेगी
उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करवानी पड़ेगी, तभी नयी दिल्ली की असली हकीकत सामने आयेगी. नहीं तो खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ती रहेगा. . प्रवेश वर्मा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. संजय सिंह ने मांग की कि नयी दिल्ली विधानसभा से DM और SHO को हटाया जाये. नहीं हटाने पर यहां निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं.पुलिस किसके साथ है, क्या चुनाव आयोग पर दबाव है
CM आतिशी ने कहा, देश ने यह देखा कि प्रवेश वर्मा किस तरह पैसे बांट रहे हैं. चश्में, चादर बांटें जा रहे हैं. पूछा कि इस मामले में चुनाव आयोग क्यों कुछ नहीं कर रहा है? पुलिस किसके साथ है, क्या चुनाव आयोग पर दबाव है? कोई जांच हुई नहीं और मुझ पर पहले ही एक्शन ले लिया गया.मैंने आपकी तरह शराब नहीं बांटी, उनके दुःख-दर्द को बांट रहा हूं
उधर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, अरविंद केजरीवाल जी आपकी एक शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री की नीति ने दिल्ली के परिवारों को तबाह करके रख दिया है. केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, आपने परिवारों से उनके लोगों को छीनने का घोर पाप किया है. मैंने आपकी तरह शराब नहीं बांटी, मैं तो उनके दुःख-दर्द को बांट रहा हूं. माताएं, बहनें कह रही हैं अरविंद जी आप सुनिए. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment