NewDelhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में CBI द्वारा समन भेजे जाने पर आज शनिवार को मोदी सरकार पर जम कर बरसे. कहा कि कल मैं सीबीआई के समक्ष पेश होऊंगा. सफाई पेश करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल चोर है तो फिर कोई भी भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है
Central agencies lying to courts, says Delhi CM Arvind Kejriwal on CBI summons
Read @ANI Story | https://t.co/D0Vk4l7pX1#ArvindKejriwal #CBI #ExcisePolicyCase pic.twitter.com/UYx9cuAm4J
— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2023
#WATCH | Manish Sisodia is accused of destroying 14 of his phones. Now ED is saying that out of that 4 phones are with them and CBI is saying that 1 phone is with them, if he has destroyed those phones, then how did they (CBI & ED) get those phones. These agencies are lying to… pic.twitter.com/R8KdMVEsly
— ANI (@ANI) April 15, 2023
इसे भी पढ़ें : कपिल सिब्बल केजरीवाल के समर्थन में आये, सीबीआई के समन पर कहा, मोदी सरकार उत्पीड़न कर रही है
केजरीवाल ने ED और सीबीआई पर कई आरोप लगाये
इस क्रम में केजरीवाल ने ED और सीबीआई पर कई आरोप लगाये. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा शराब घोटाले का राग अलाप रही है. सारा काम छोड़कर एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा. इस क्रम में कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति उत्कृष्ट थी, यह भ्रष्टाचार को खत्म कर देती.
इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर में मारे गये असद का शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया
सीबीआई, ईडी ने आबकारी नीति मामले में झूठे हलफनामे दायर किये
केजरीवाल ने कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली. कहां गयी. आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी ने आबकारी नीति मामले में अदालत में झूठे हलफनामे दायर किये.वे मनीष सिसोदिया और मेरे खिलाफ गवाही देने के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं.
ED और CBI ने कोर्ट को गुमराह किया है.
केजरीवाल ने कहा कि ED और CBI ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिये, जबकि ED के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखें हुए हैं. ED के सीजर मेमो के अनुसार, 4 फोन ED के पास और 1 फोन CBI के पास है, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है. वो मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं. आरोप लगाया कि ED और CBI ने कोर्ट को गुमराह किया है.
मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की गयी है.
केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट में झूठे सबूत पेश किये गये हैं. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की गयी है. अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि कोई चंदन रेड्डी हैं, सीबीआई उनसे क्या उगलवाने की कोशिश में लगी हुई है. केजरीवाल ने साफ आरोप लगाया कि जब उन लोगों ने झूठ बोलने से मना किया तो मारा पीट कर उनसे जबरन साइन करवा लिये गये. टॉर्चर कर उनसे बयान लिये गये.
मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि यह चल क्या रहा है.
केजरीवाल के अनुसार उन्हें बहुत मारापीटा गया है. पता नहीं ऐसे कितने लोग हैं, जिन्हें धमकियां देकर झूठ बुलवाया जा रहा है. मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि यह चल क्या रहा है. केजरीवाल ने कहा कि कितनी ही रेड हो चुकी हैं, लेकिन जांच एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला है. फिर पूछा कि अगर मिला है तो वो पैसे कहां हैं. हम पर आरोप लगाया गया कि गोवा के चुनाव में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए. जांच के नाम पर लोगों को दबाया जा रहा है. मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.