Search

केजरीवाल ने मीटिंग की बातचीत लीक की, पीएम मोदी ने फटकार लगायी, तो मांगी माफी

 NewDelhi :  आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग  कर कोरोना के बिगड़ते हालात पर चर्चा की. मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. बता दें कि पीएम मोदी मीटिंग के दौरान  अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से खासे नाराज हुए. दरअसल मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने जो संबोधन दिया, वो लाइव किया गया.

इससे नाराज पीएम ने मीटिंग के दौरान ही केजरीवाल के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल  से कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है. ऐसे निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है. पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गये और उन्होंने हाथ जोड़ लिये.

इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करना उचित नहीं


 केजरीवाल जब  बोल रहे थे तो पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा, यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे. यह उचित नहीं है. हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए. इस पर केजरीवाल ने माना कि उनसे गलती हो गयी है. उन्होंने पीएम से कहा, ठीक है सर आगे से इसका ध्यान रखेंगे अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं.
  

 केजरीवाल अपनी बात को चुपके से रिकॉर्ड कर रहे थे. उन्हें लगा कि पीएम को इसका अंदाजा नहीं है, लेकिन जब पीएम ने उनकी चालाकी पकड़ ली तो केजरीवाल हक्का-बक्का रह गये. उन्होंने प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगी. बता दें कि केजरीवाल ने पीएम से कही गयी अपनी बातें न केवल रिकॉर्ड कर लीं बल्कि इसे लीक भी कर दिया.  इस पर भाजपा द्वारा  कड़ी आपत्ति जताई गयी है.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp