Search

चुनाव से पहले केजरीवाल-सिसोदिया को बड़ा झटका, ED चलायेगी केस, आज कई दिग्गज उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

NewDelhi :  दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गृह मंत्रालय ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इसका असर आम आदमी पार्टी के साथ-साथ केजरीवाल और सिसोदिया पर पड़ सकता है. बीजेपी और कांग्रेस इसको अहम मुद्दा बना सकती है.

आज कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

इधर दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज विजय मुहूर्त पर कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन भरेंगे. इसमें आप के संयोजक अरविंद कजेरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव समेत आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के कई शीर्ष नेता शामिल हैं. दरअसल हिंदू पंचांग के अनुसार, आज दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त है. इसी वजह से सभी दलों के नेताओं ने आज का दिन नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है.

 केजरीवाल और प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से फाइल करें नॉमिनेशन 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. जबकि आप के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के 33 उम्मीदवार भी आज पर्चा भरेंगे. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से, रमेश बिधूड़ी कालकाजी से, विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस के भी कई उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp