Patna: बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जहां इंडी गठबंधन भाजपा पर हमलावर है, वहीं एनडीए भी हमलावर है. इस बीज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एनडीए के साथी जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के मुखिया को चिट्ठी लिखकर बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकने पर विचार करने की बात कही है. वहीं केजरीवाल की चिट्ठी पर जदयू ने भी प्रतिक्रिया दे दी है. मंत्री मदन सहनी ने केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने वाले केजरीवाल सीएम नीतीश कुमार को सीख को न दें.
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर पर कोई विवादित टिप्पणी नहीं की है. सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने अंबेडकर का किया. नेहरु से तंग आकर अंबेडकर को इस्तीफा देना पड़ा था. अंबेडकर नेहरू के मंत्री परिषद में थे. नेहरु ने इतना परेशान किया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. मंत्री ने कहा बाबा साहेब ने संविधान की रचना की. उसमें उन्होंने जो अधिकार दिए उसको सबसे ज्यादा बिहार में नीतीश कुमार ने लागू किया.
सहनी ने कहा कि बाबा साहेब इस देश की आत्मा हैं. सबसे ज्यादा प्रताड़ित उनको कांग्रेस ने किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है. पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पहुंचा बिजली विभाग, मीटर से लेकर एसी-पंखे तक की कर रहा जांच