NewDellhi : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है. कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोटर बनवा रहे हैं.
BJP के सांसदों और मंत्रियों के बंगलों से बनवाये जा रहे फ़र्ज़ी Vote‼️
👉 गाली गलौज पार्टी के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के सरकारी घरों से 30-30 नए वोट बनवाने की Application दी गई
👉 हमारे कार्यकर्ताओं ने इनकी बेईमानी पकड़ ली है और BJP को Expose कर दिया है@ArvindKejriwal pic.twitter.com/q9kIB8R1IV
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
भाजपा की फ़र्ज़ी वोटर साज़िश का पर्दाफाश!🔥
● भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अपने घर के पते पर फ़र्ज़ी वोट बनवा रहे हैं।
● भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोटर बनाने की एप्लिकेशन दी गई है।
● @ArvindKejriwal जी ने FIR दर्ज करने और प्रवेश वर्मा को अयोग्य घोषित करने… pic.twitter.com/PI8gVpUvxV— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त से तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि चुनाव में लोग यह जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है. उन्होंने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि पता चला है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रमेश विधूड़ी को सीएम उम्मीदवार बनाने पर चर्चा हुई है.