Search

नयी दिल्ली सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा केजरीवाल ने CEC को पत्र लिखा

NewDellhi : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है. कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोटर बनवा रहे हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त से तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि चुनाव में लोग यह जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है. उन्होंने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि पता चला है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रमेश विधूड़ी को सीएम उम्मीदवार बनाने पर चर्चा हुई है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp