Search

पंजाब के CM, मंत्रियों, विधायकों से साथ केजरीवाल की बैठक, भाजपा-कांग्रेस बोली, भगवंत मान को हटाने की तैयारी

विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल, भगवंत मान को पंजाब सीएम के पद से हटाने की तैयारी कर रहे हैं. NewDelhi : दिल्ली के कपूरथला हाउस में अरविंद केजरीवाल व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनके मंत्रियों और राज्य के आप विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने पंजाब के आप नेताओं की बैठक पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई थी.. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने और पंजाब के नेताओं की प्रतिक्रिया क्या है, यह जानने के लिए हुई.

2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए  रणनीति बनाने पर चर्चा

पंजाब के सीएम भगवंत मान, मंत्री, सांसद, विधायक और आप के 200 से अधिक नेताओं ने दिल्ली में कई सप्ताह तक चुनाव प्रचार किया था. बताया जाता है कि बैठक का एजेंडा दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण करने के  अलावा 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाना था. दिलचस्प बात यह है कि विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल, भगवंत मान को पंजाब सीएम के पद से हटाने की तैयारी कर रहे हैं.  
Follow us on WhatsApp