NewDelhi : दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि हरियाणा ने दिल्ली आने वाला यमुना का पानी जहरीला है. आरोप लगाया था कि जानबूझकर इस पानी में जहर मिलाया जा रहा है. चुनाव आयोग ने जहर मिलाने के मामले में जवाब मांगा था. बता दें कि आयोग ने जवाब दाखिल करने के लिए केजरीवाल को आज शुक्रवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया था. खबर है कि केजरीवाल ने अपने जहर मिलाने के बयान के समर्थन में छह पन्नों का जवाब दाखिल किया है.
AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “The poisonous water that was being sent to Delhi has now stopped. The amount of ammonia in the water coming to Delhi has decreased from 7 ppm to 2 ppm.” pic.twitter.com/9Sy9snDFfC
— ANI (@ANI) January 31, 2025
यमुना के पानी पर साजिश रची गयी
केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा है कि हरियाणा से दिल्ली आ रहे यमुना के पानी का जहर अब कम हुआ है. हरियाणा से आने वाला 7ppm का पानी अब कम होकर 2.1ppm पर आ गया है.कहा कि हरियाणा से साजिश के तौर पर दिल्ली की ओर बढ़े हुए ppm का पानी भेजा गया.
आतिशी ने तीन बार हरियाणा CM से बात की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के दूसरे नोटिस की भाषा से लग रहा हैं कि क्या करना है, इसका उन्होंने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी ने दिल्ली में आ रहे अमोनिया के पानी को लेकर हरियाणा सरकार से तीन बार बात की. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी बात की. उन्होंने भी हरियाणा के सीएम नायाब सैनी से यमुना के पानी को लेकर बात की.
साजिश के तहत आधी दिल्ली को प्यासा मारने की कोशिश
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव ने हरियाणा के मुख्य सचिव को कई बार इससे संबंधित पत्र भी लिखा. लेकिन हरियाणा के सचिव ने कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी से बात करें. केजरीवाल ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश करार देते हुआ कहा कि साजिश के तहत आधी दिल्ली को प्यासा मारने की कोशिश की गयी है.
केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि पानी में जब लगातार ppm का स्तर बढ़ने लगा और हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा. सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनका आरोप है हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर जानबूझकर बढ़ाया गया. अब ये स्तर कम हो गया है.
केजरीवाल ने कहा ,मुझे सजा देने की कोशिश…
केजरीवाल ने कहा कि आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर हरियाणा सरकार से जवाब मांगने को कहा था लेकिन आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस नहीं दिया. लेकिन मुझे नोटिस देकर सजा देने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आर्टिफिशियल वाटर क्राइसिस बनाने की कोशिश की गयी. उन्होंने हरियाणा सीएम के खिलाफ FIR की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि वह पानी की तीन बोतलें लेकर चुनाव आयोग के पास जा रहे है. वह खुद 7ppm का पानी पीकर दिखायें.
मुख्य चुनाव आयुक्त 7 पीपीएम पानी पीकर देखें
दिल्ली में आ रहे यमुना के पानी पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को खुद 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए. अगर यह जहरीला नहीं है तो उन्हें 3 दिन तक 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए. उनको खुद पता चल जाएगा कि यह जहरीला है या नहीं. कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने अपने पत्र में लिखा कि हमारी टेस्टिंग से पता चला और यह एक तथ्य है कि हरियाणा से जो पानी दिल्ली आ रहा था, उसमें 5 पीपीएम, 6 पीपीएम, 7 पीपीएम अमोनिया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q