Search

पूर्वी सिंहभूम में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र को 7.94 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Ranchi: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होगी. बड़ा पहाड़ मौजा में 07.94 एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके स्थापना के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन और मानव संसाधन विकास विभाग को नि:शुल्क भूमि देगी. भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्य के 83 प्रखंडों में 3 अरब 85 करोड़ 68 लाख रुपये से आवासीय भवनों का निर्माण कराने के प्रस्ताव समेत 16 प्रस्तावों को झारखंड कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-government-declared-black-fungus-as-epidemic-cabinet-approved/93852/">झारखंड

सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी, कैबिनेट ने दी मंजूरी

गरीबों को दो महीने 5 किलो मुफ्त अनाज

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों को मई 2021 से जून 2021 तक 5 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा. 2 महीने तक मुफ्त अनाज वितरण के लिए कैबिनेट ने 56.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.

यूनिवर्सिटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नया नियम

विश्वविद्यालयों के पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल की अवधि विस्तार को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी. इसके साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों के पीजी और अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों और पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए रेगुलेशन के आधार स्टैच्यूड के गठन को भी मंजूरी दी गई है.

इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/another-suspect-of-black-fungus-found-in-the-state-26-people-have-died/93870/">राज्य

में मिला ब्लैक फंगस का एक और संदिग्ध मरीज, 26 लोगों की हो चुकी है मौत

खूंटी में शुरू होगी स्वमिता योजना

पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू की गई शत-प्रतिशत योजना स्वमिता को झारखंड में लागू करने की कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र की आबादी वाले इलाकों का सर्वे किया जाएगा. खूंटी में पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा. इसके बाद पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा.

पीवीयूएनएल की 200 एकड़ भूमि की लीज अवधि 5 साल और बढ़ी

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को लीज पर दिये गये 200 एकड़ भूमि की लीज अवधि 5 साल और बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी है.

कोविड के लिए मिले 3.49 करोड़ की निकासी की स्वीकृति

सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए मुक्त किए गए कुल 8 करोड़ 49 लाख रुपये की निकासी के लिए जेसीएफ से अग्रिम की स्वीकृति दी गई.

खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए अहर्ताओं का शिथिलीकरण

झारखंड खिलाड़ी (सीधी नियुक्ति) नियमावली, 2014 के तहत अनुशंसित खिलाड़ियों के नियुक्ति के लिए निर्धारित अहर्ताओं के शिथिलीकरण की स्वीकृति दी गई. जिन सात खिलाड़ियों के अहर्ताओं का शिथिलीकरण होगा उसमें फरजाना खान, सरिता तिर्की, लखन हांसदा, दिनेश कुमार, लवली चौबे, कृष्णा खलखो और एन विजय कुमार शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp