Ranchi : झारखंड को जल्द ही एक नया आईएएस अफसर मिलेगा. केंद्र सरकार ने केरल कैडर की आईएएस अधिकारी रिया सिंह की सेवा झारखंड को सौंप दी है. 2021 बैच की आईएएस अधिकारी अपने ही बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सन्नी सिंह से विवाह किया है. केंद्र सरकार ने इसके आधार पर इनकी सेवा को झारखंड ट्रांसफर कर दिया है. केंद्रीय कार्मिक के नोटिफिकेशन के बाद झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग इनकी पोस्टिंग करेगा. इसे भी पढ़ें – बाबूलाल">https://lagatar.in/babulals-counterattack-if-the-government-wants-it-should-conduct-its-own-investigation/">बाबूलाल
का पलटवार, सरकार चाहे तो खुद जांच करा ले [wpse_comments_template]
केरल कैडर की आईएएस रिया सिंह की सेवा झारखंड को सौंपी गयी

Leave a Comment