इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/the-meteorological-department-had-announced-the-departure-of-monsoon-after-that-698-percent-more-rain/">मौसमKerala CM wrote a letter informing PM Modi of Kerala`s stand of not accepting Parliament committee recommendation to make Hindi language the medium of exams for central services&make it a compulsory study language in educational institutions incl IITs & IIMs, as per media reports pic.twitter.com/XJT1veDgbp
">https://t.co/XJT1veDgbp">pic.twitter.com/XJT1veDgbp
— ANI (@ANI) October">https://twitter.com/ANI/status/1580030098727895040?ref_src=twsrc%5Etfw">October
12, 2022
विभाग ने किया था मॉनसून की विदाई का ऐलान, पर यह क्या! उसके बाद हो गयी 698 फीसदी ज्यादा बारिश
एक बार फिर हिंदी को लेकर दक्षिण के दो राज्यों का विरोध सामने आया है
बता दें कि एक बार फिर हिंदी को लेकर दक्षिण के दो राज्यों का विरोध सामने आ गया है. खबर है कि केरल के CM पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिख कर कहा है कि राजभाषा को लेकर बनी संसदीय समिति की सिफारिशों को केरल स्वीकार नहीं करेगा. पिनराई ने कहा कि भारत अनेकता में एकता की अवधारणा से परिभाषित होता है, जो सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को स्वीकार करता है. किसी एक भाषा को दूसरों से ऊपर बढ़ावा देना अखंडता को नष्ट कर देगा. उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से दखल देने और और सुधार करने वाले फैसले लेने के मांग की है. इसे भी पढ़ें :पीएम">https://lagatar.in/hearing-in-supreme-court-against-pm-modis-demonetisation-today-there-will-be-live-streaming-of-proceedings/">पीएममोदी की नोटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग होगी
हिंदी थोपकर केंद्र सरकार को एक और भाषा युद्ध की शुरुआत नहीं करनी चाहिए
इस क्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हिंदी थोपकर केंद्र सरकार को एक और भाषा युद्ध की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि हिंदी को अनिवार्य बनाने के प्रयास छोड़ दिये जाने जाहिए. स्टालिन ने कहा कि ऐसा होने से देश की बड़ी गैर-हिंदी भाषी आबादी अपने ही देश में दोयम दर्जे की रह जायेगी. स्टालिन के अनुसार हिंदी को थोपना भारत की अखंडता के खिलाफ है. कहा कि हमें सभी भाषाओं को केंद्र की आधिकारिक भाषा बनाने का प्रयास करना चाहिए. इसे भी पढ़ें :UIDAI">https://lagatar.in/have-made-aadhar-card-10-years-ago-then-get-your-details-updated-otherwise-there-will-be-trouble/">UIDAIकी सलाह, 10 साल पहले बने आधार कार्ड को करवा लें अपडेट, वरना होगी परेशानी

Leave a Comment