सुले के साथ वायरल वीडियो पर शशि थरूर का ट्रोलर्स को शायराना जवाब, तू कौन है… तेरा नाम है क्या…सीता भी यहां बदनाम हुई
केरल कांग्रेस के चीफ के सुधाकरण ने थॉमस को आगाह किया
केरल कांग्रेस के चीफ के सुधाकरण ने भी थॉमस को आगाह किया था कि अगर वह सीपीएम के सेमिनार में भाग लेते हैं तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार केरल यूनिट ने हाईकमान से इस मामले में बात की थी कि नेताओं से कहा जाये कि वे सीपीएम के सेमिनार में शामिल न हों. इसके बाद हाईकमान ने ऐसा आदेश जारी कर दिया. लेकिन केवी थॉमस उस आदेश की अवहेलना करने के मूड में हैं. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-convenes-cabinet-meeting-will-address-the-country-in-the-evening-tweeted-information/">पाकिस्तान: इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शाम को करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी
यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है, मैंने एआईसीसी को विवरण दिया है
के वी थॉमस ने इस मामले में कहा कि मैंने एक माह पहले दिल्ली में निर्णय लिया था, जब सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और मैं इसके बारे में चर्चा कर रहे थे. मेरे पास एक कॉल और सेमिनार में भाग लेने का निमंत्रण है. मैं सीपीआई (एम) की बैठक में नहीं जा रहा हूं न ही मैं किसी सम्मेलन में जा रहा हूं. मैं जा रहा हूं एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संगोष्ठी में जहां स्टालिन भाग ले रहे हैं. यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. मैंने एआईसीसी को विवरण दिया है.सोनिया गांधी ने सेमिनार में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया
थॉमस ने आगे कहा कि `मुझे कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का फोन आया कि सोनिया गांधी ने सेमिनार में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है क्योंकि केरल के सांसद इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन मैंने उनसे चर्चा के राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य के बारे में सोचने का अनुरोध किया. थॉमस ने आरोप लगाया कि केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, सुधाकरन, पीसीसी अध्यक्ष मेरे अच्छे दोस्त हैं. लेकिन वह धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, अगर तुम जाओगे, तो तुम बाहर हो जाओगे. मेरे जैसा व्यक्ति धमकी नहीं बर्दाश्त कर सकता. मैं एक कांग्रेसी हूं. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-convenes-cabinet-meeting-will-address-the-country-in-the-evening-tweeted-information/">पाकिस्तान: इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शाम को करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी

Leave a Comment