Search

केरल : अंधविश्वास में डॉक्टर ने तस्कर के माध्यम से दो महिलाओं की बलि दी, धन, समृद्धि के लालच में किया जघन्य अपराध

Kochi : केरल से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है. खबर यह है कि एक डॉक्टर दंपती ने अंधविश्वास के चलते दो महिलाओं की बलि चढ़वा दी. इस जघन्य अपराध के आरोप में महिलाओं की तस्करी करने वाले एजेंट और दंपती को गिरफ्तार कर लिये जाने की सूचना है. बताया जाता है कि पेरुम्बवूर के एक मानव तस्कर ने  डॉक्टर दंपती के लिए कलाडी और कदवंतरा से इन महिलाओं की तस्करी की थी. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/justice-chandrachud-will-be-the-50th-cji-chief-justice-uu-lalit-recommended-the-name/">जस्टिस

चंद्रचूड़ 50वें CJI होंगे, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नाम की सिफारिश की, पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं 

कदवंतरा से लापता एक महिला की तलाश करते हुए पुलिस तिरुवल्ला पहुंची

पुलिस ने तिरुवल्ला के मूल निवासी डॉक्टर भागवत, उनकी पत्नी लीला और पेरुंबवूर के मूल निवासी मानव तस्कर शिहाब को मानव बलि के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इन महिलाओं को तिरुवल्ला लाया गया और पेरुम्बवूर में  एजेंट की मदद से बलि दी गयी. कहा जाता है कि डॉक्टर दंपती को विश्वास दिलाया गया था कि बलि देने से धन और समृद्धि प्राप्त होगी. सूत्रों के अनुसार कदवंतरा से लापता एक महिला की तलाश करते हुए पुलिस जब तिरुवल्ला पहुंची, तो पता चला कि कलाडी की एक अन्य महिला की भी बलि चढ़ा दी गयी है. इसे भी पढ़ें :  स्विस">https://lagatar.in/fourth-list-of-indians-having-black-money-in-swiss-bank-surfaced-income-tax-department-will-monitor/">स्विस

बैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों की चौथी लिस्ट आयी सामने, आयकर विभाग करेगा निगरानी

बलि चढ़ाने के बाद दोनों महिलाओं की लाश दफना दी गयी  

बलि चढ़ाने के बाद दोनों महिलाओं की लाश दफना दी गयी थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को अभी एक शव ही मिला है. बता दें कि केरल में आर्थिक लाभ और समृद्धि के लिए मानव बलि की घटना पहले कभी नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले हैं. एक महिला को सबसे पहले कलाड़ी से लाया गया. इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-will-come-to-ujjain-today-will-worship-at-mahakal-temple-will-inaugurate-mahakal-lok/">प्रधानमंत्री

मोदी आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा करेंगे, महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे

फर्जी फेसबुक के जरिये एजेंट ने किया था डॉक्टर से संपर्क

बताया गया है पेरुंबवूर के रहने वाले एजेंट ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और फेसबुक के माध्यम से डॉक्टर को आश्वस्त किया कि बलि चढ़ाने से जीवन में बहुत लाभ मिलेगा. इसके बाद एक महिला को कलाडी से तिरुवल्ला ले जाया गया. इसके बाद महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस क्रम में 27 सितंबर को पोन्नुरुन्नी की रहने वाली दूसरी महिला को कदवंतरा से तिरुवल्ला ले जाया गया. वहां उसकी बलि दे दी गयी. जानकारी के अनुसार इसी महिला के मोबाइल टावर लोकेशन के बाद पुलिस तिरुवल्ला पहुंची थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp