एंटीक डीलर के पास से मिला पोर्शे बॉक्सटर कार
मोनसन मावुंकल नकली एंटीक डीलर है. जो दुलर्भ चीजों के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाता है. मोनसन मावुंकल को केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने कुल 20 कार बरामद किये हैं. जिसमें से एक पोर्शे बॉक्सटर कार करीना के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार को केरल के अलापुझा जिले में चेरथला पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. इसे भी पढ़े : पार्ले">https://lagatar.in/if-you-do-not-eat-parle-ji-biscuits-then-it-will-be-untoward/">पार्लेजी बिस्किट नहीं खाया तो होगी अनहोनी!, दुकानों में लगी भीड़
कंपाउंड में एक साल से खड़ी थी कार
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कार के दस्तावेज असली हैं या नकली. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ कि कैसे आरोपी करीना के नाम पर कार को चला रहा था. लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन 2007 में मुंबई में हुआ था. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करीना कपूर के मुंबई वाले एड्रेस पर हुआ था. जिसे केरल के चेर्तला थाने के अलपुझा में स्थित कंपाउंड से बरामद किया गया. यह कार वहां पिछले एक साल से खड़ी थी. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-people-who-went-to-attend-the-funeral-died-due-to-drowning-in-the-pond/">धनबाद: अंतिम संस्कार में शामिल होने गये दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment